मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत,(हरियाणा)। जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने लाठी-डण्डो से चोटे मारकर यूवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त पाँच हजार रूपये के ईनामी फरार चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विनय उर्फ़ हनुमान उर्फ़ बजरंगी पुत्र संतोष निवासी छारा जिला झज्जर का रहने वाला है। इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 24 अक्टूबर को जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी की दिनाकं 24-10-2024 को समय करीब 11 बजे नसीब ठेका शराब पर सैल्समैन की रोटी देने के बाद वापिस घर आ रहा था और मै अपने मकान के सामने सङक पर खङी थी। जो कि मेरे देखते-देखते बिजेन्द्र के मकान के सामने सङक पर खड़े सन्नी उर्फ (माया) पुत्र राजबीर , हितेश उर्फ नान्हा पुत्र राजबीर , कृष्ण पुत्र राजेन्द्र, साहिल उर्फ बाज पुत्र राजपाल निवासी गाँव रभङा व बिल्लू का लङका निवासी गाँव माहरा व अन्य 5-7 साथियो ने मिलकर नसीब को रोककर अपने–अपने हाथो मे लिए लाठी- डण्डे व लोहे की रोङ सरिया से एकदम हमला करके चोटे मारनी शुरू कर दी। जिसको देखकर मै बचाव के लिए उनकी तरफ दौङी और मैने बीच बचाव करने की कोशिश की परन्तु उपरोक्त सभी ने मेरी ना मानकर सभी ने नसीब को बुरी तरह से चोटे मारकर लहुलुहान करके नसीब को मरा हुआ समझकर अपने-अपने हथियारो सहित अपने वाहनो सहित मौके से भाग गए और हम नसीब को इलाज के लिए कायनोस हास्पिटल रोहतक ले गए जहाँ पर डॉ साहब ने नसीब को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था। आरोपी उपरोक्त पर माननीय पुलिस आयुक्त सोनीपत श्री संतेन्द्र गुप्ता नें दिनाकं 13 नवम्बर 2024 को पाँच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
क्राईम यूनिट गोहाना के इन्चार्ज निरीक्षक वीरेंद्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त तीन आरोपियों साहिल उर्फ़ बाज पुत्र राजपाल व हितेश उर्फ़ नान्हा पुत्र राजबीर निवासी गाँव रभङा जिला सोनीपत व सुमित पुत्र नरेश निवासी बली ब्राहमण जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए इस घटना में संलिप्त पाँच हजार रूपये के ईनामी फरार चौथे आरोपी विनय उर्फ़ हनुमान उर्फ़ बजरंगी पुत्र संतोष निवासी छारा जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
More Stories
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला के पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक निखिल मदान व हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश