November 18, 2024

प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-3 के नियमों की सख्ती से पालना जरुरी : संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार

– शहरों में कचरा जलाने तथा भवन निर्माण सामग्री को खुले में बिना ढक़े हुए रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें संबंधित अधिकारी
– सीएक्यूएम के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए किया गया 04 कमेटियों का गठन
-संयुक्त आयुक्त ने शहरवासियों से वायु प्रदूषण नियंत्रण करने में भागीदार बनने का आह्वान किया
– आवासीय क्षेत्रों व सडक़ों पर प्रदूषण के प्रभाव को रोकने के लिए करें स्मॉग गन से करवाया जा रहा है पानी का छिडक़ाव
– गै्रप 3 की सख्ती से पालना करवाने के लिए संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने रविवार को ली नगर निगम के अधिकारियों की बैठक
मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत, 17 नवंबर। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने कहा कि बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण हम सबके लिए चिंता का विषय है, जिसका हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ग्रेप नियमों की सख्ती से पालना करना बेहद जरूरी है। उन्होंने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से सोनीपत सहित एनसीआर क्षेत्र में लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पॉस एक्शन प्लान (ग्रेप)-3 के तहत संबंधित नगर निगम के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा सभी शहरवासियों का आह्वान किया कि वे वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने वाले उपायों में सक्रिय रूप से भागीदार बनें। गै्रप 3 की सख्ती से पालना करवाने के लिए संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में सहायक अभियंता, सभी भवन निरीक्षकों, सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में ग्रैप-3 की पाबंदी लागू हो गई हैं, जिसके लिए हमें प्रदूषण नियंत्रण उपायों को पूरी गंभीरता से अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रित रखने लिए जमीनी स्तर पर मिलकर काम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों में कचरा जलाने तथा भवन निर्माण सामग्री को खुले में बिना ढक़े हुए रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में ग्रैप-3 के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए वार्डवाईज 04 टीमों का गठन किया। ये सभी कमेटियों शहर में प्रतिदिन निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगी कि कोई व्यक्ति कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट(सीएक्यूएम) के निर्देशों की उल्लंघना तो नहीं कर रहा है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में प्रदूषण के प्रभाव को रोकने के लिए सभी आवासीय क्षेत्रों व सडक़ों पर स्मॉग गन के साथ पानी का छिडकाव किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम द्वारा 05 पानी के टैंकर तथा 01 एंटी स्मॉग उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अब तक कूड़े में आग लगाने वाले 06 तथा खुल में भवन निर्माण सामग्री को बिना ढक़े रखने वालों के भी 12 चालान किए गए हैं।

About Author