December 26, 2024

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर तीन गुणा ताकत से होगा प्रदेश का विकास : प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली

– हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर आमजन ने भाजपा डबल ईंजन सरकार की नीतियों पर लगाई है मुहर-विधायक कृष्णा गहलावत
– गरीब, अन्नदाता के कल्याण व नारी सशक्तिकरण को समर्पित हरियाणा सरकार, 05 साल में प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए किए जाएंगे ऐतिहासिक कार्य
– राई से भाजपा का परचम लहराने पर प्रदेशाध्यक्ष व विधायक ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हलके के गांव कुमासपुर, किशोरा, दीपालपुर तथा मुकीमपुर पहुंचकर जताया लोगों का आभार

 मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत, 01 दिसंबर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने धन्यवाद सभाओं में हाथ जोडक़र लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राई हलके के लोगों ने भाजपा पार्टी पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस हल्का के लोगों की एक-एक समस्या का समाधान करेंगे और आमजन से सुझाव लेने के बाद हल्के का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर नागरिकों ने एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी और दायित्व सौंपा है। इस दायित्व को बड़ी शिद्दत के साथ पूरा करने का काम करेंगे।
राई से भाजपा का परचम लहराने पर हलके के गांव कुमासपुर, किशोरा, दीपालपुर तथा मुकीमपुर में पहुंचकर प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली व विधायक कृष्णा गहलावत ने लोगों का आभार जताया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों ने तीसरी बार सरकार बनाकर जो विश्वास और जिम्मेवारी हमें सौंपी है, उस विश्वास को बरकरार रखा जाएगा और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार तीन गुणा ताकत से प्रदेश का विकास करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति को आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने सहित किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदना, किसानों को समय पर मुआवजा देना और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया है। इसके साथ ही लोगों की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।
इस दौरान विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश को विकसित बनाने का काम किया जाएगा और प्रदेश में सभी परियोजनाओं को नॉन स्टॉप की नीति अपनाकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले सरकारी नौकरियां बिकती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची सरकारी नौकरियां देने का काम किया। राज्य सरकार ने अपनी चुनावी वायदे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने शपथ लेने से पहले एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक कलम से 25 हजार युवाओं को बिना सिफारिश के सरकारी नौकरियां देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता के कल्याण व नारी सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्प होकर कार्य करेगी। हर क्षेत्र – हर वर्ग की जरूरतों के अनुसार नये निर्णय लाए जाएंगे और पहले से चल रहे कार्यों को नॉन-स्टॉप आगे बढ़ाया जाएगा। विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि 05 साल में प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए जाएंगे।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल आंतिल, बीडीपीओ अंकुर, विनोद बैरागी, दीपालपुर के सरपंच रामकुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल की माता सावित्री, संजय छतेहरा, मुकेश बसौदी, गांव कुमासपुर की सरपंच सविता आंतिल, सतेन्द्र, पूर्व चेयरमैन राम सिंह, सरपंच पूनम देवी, दीपक, जेपी रेवली, अनिल आंतिल, जयपाल आंतिल, वेदपाल शास्त्री, सतनारायण आंतिल, हरीश मास्टर, बलजीत कौशिक, सतीश कौशिक, सुरेश कौशिक, प्रदीप आंतिल, कुलदीप कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About Author