संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी,(उत्तरखंड)। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर गतिमान कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कुमाऊं क्षेत्र का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जमरानी बांध परियोजना पूर्ण होने से क्षेत्र में सिंचाई के साथ ही पेयजल की समस्या से होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा गर्मी से सीजन में हल्द्वानी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में जो पेयजल की कमी है। जमरानी बांध परियोजना बनने से पेयजल पूर्ण रूप से मिलेगा। वहीं सिचाई हेतु हल्द्वानी के आसपास क्षेत्रों के साथ ही गुलरभोज बौर बांध के साथ ही उत्तरप्रदेश के बरेली तक पानी उपलब्ध होगा।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि 37 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले जमरानी बांध परियोजना वर्ष 2029 में पूर्ण होगी। जमरानी बांध परियोजना की ऊंचाई लगभग 150 मीटर होगी तथा लम्बाई 10 किलोमीटर तक होगी। उन्होंने कहा वर्तमान मे 600 मीटर की दो टनल का कार्य गतिमान है जिसके द्वारा पानी का डाइवर्जन किया जा रहा है जिसका कार्य लगभग 16 माह पश्चात पूर्ण होगा डाइवर्जन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात बांध का निर्माण होगा।
More Stories
लालकुआं : वॉर्ड नंबर 5 सभासद दावेदारी के रूप में भारती कानौजिया सबसे आगे, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन की कार्यकारणी समिति की बैठक संपन्न हुई
लालकुआं : कांग्रेस से अध्यक्ष पद के टिकट की रेस में शिल्पी देवी सबसे आगे, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह