संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की सीट ओबीसी सामान्य होने के बाद कांग्रेस से तीन दावेदारों के नाम अब तक सामने आए हैं। इसमें सबसे मजबूत दावेदार के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रमुख समाजसेवी एवं पत्रकार मुकेश कुमार की पत्नी शिल्पी देवी का नाम कांग्रेस पार्टी में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभर कर सामने आ रहा है।
बता दें कि शिल्पी देवी पेशे से गृहणी हैं और उन्होंने बीए तक शिक्षा ग्रहण की है। साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर कोर्स भी किया है। जबकि शिल्पी देवी के पति मुकेश कुमार कांग्रेस के निष्ठावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता और प्रमुख समाजसेवी होने के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार भी हैं तथा हमेशा लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। साफ छवि और लोगों के सुख-दुःख में हमेशा खड़े रहने के कारण लालकुआं वासियों में उनकी गहरी पैठ है।
फिलहाल सोशल मीडिया और जनसंपर्क अभियान में नगर के प्रमुख समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की पत्नी शिल्पी देवी का नाम कांग्रेस के सबसे मजबूत अध्यक्ष पद प्रत्याशी के दावेदारों में मुख्य रूप में सामने आ रहा है। पत्रकार मुकेश कुमार की पत्नी शिल्पी देवी के नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष पद के लिए की गई दावेदारी के बाद उनके समर्थकों में भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है।
ऐसे में यदि कांग्रेस पार्टी अपने निष्ठावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता मुकेश कुमार की पत्नी शिल्पी देवी को अपना प्रत्याशी घोषित करती है, तो राजनीतिक जानकारों के अनुसार नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का काबिज हो सकती है।
बहरहाल निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है तथा चुनावी तारीख भी घोषित हो चुकी है ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी को इस पर गहनता से विचार करना होगा कि वह किस कार्यकर्ता पर विश्वास जताते हुए उसे टिकट देती है।
More Stories
भीमताल सड़क हादसे में चार लोगों की मौत 24 घायल STH में भर्ती
लालकुआं : वॉर्ड नंबर 5 सभासद दावेदारी के रूप में भारती कानौजिया सबसे आगे, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन की कार्यकारणी समिति की बैठक संपन्न हुई