April 19, 2025

रबी सीजन के अंतर्गत जिला की मण्डियों में अब तक की जा चुकी है 11600 मीट्रिक टन गेेहूँ की खरीद

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश, किसानों को न हो किसी भी प्रकार की समस्या
 
मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत, (हरियाणा)। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि रबी सीजन के तहत जिले में गेहूँ की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गयी है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अब तक जिले में कुल 11600 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गेहूँ की खरीद निर्धारित एमएसपी मूल्य 2425 रूपये पर की जा रही है।
उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा 9485 मीट्रिक टन तथा हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ (हैफेड) की ओर से 2115 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई। उन्होंने विभाग व खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदा गया गेहूँ का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
प्रशासन की ओर से अपील:-
उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सूखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य समय पर मिले और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

About Author