April 22, 2025

मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

संवाददाता :- मनोज जांगड़ा

सोनीपत,(हरियाणा)। जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ़ हरलाल पुत्र दिलबाग निवासी देवीलाल नगर, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है। इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि गत 06 फरवरी 2025 को नरेश पुत्र गान्धी निवासी देवी नगर, गोहाना जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि दिनांक 05.02.2025 को समय तकरीबन 9.30 PM पर मैं सिविल हॉस्पिटल गोहाना में अपनी मोटरसाईकिल से खाना देने के लिये गया था जब मै अपनी मोटरसाईकिल को डिलवरी गेट के आगे खड़ी करके अंदर अस्पताल में चला गया था तकरीबन 20-25 मिनट बाद आकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल नही मिली जिसे कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।

अनुसंधान टीम ने घटना में संलिप्त आरोपी दीपक उर्फ़ चोंचा पुत्र ओमप्रकाश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी दीपक उर्फ़ हरलाल पुत्र दिलबाग निवासी देवीलाल नगर, गोहाना जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया हैl चोरीशुदा मोटरसाईकिल को पहले ही बरामद कर लिया गया थाl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

About Author