संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में की गई।प्रशासनिक टीम ने मलिक के बगीचे के पास स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा, जहाँ बिना किसी वैध लाइसेंस और फूड सेफ्टी स्वीकृति के कोल्ड ड्रिंक का निर्माण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि फैक्ट्री में उत्पादित कोल्ड ड्रिंक गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं थी।एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई फूड सेफ्टी अधिनियम के अंतर्गत की गई है। फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है और संचालक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खाद्य उत्पाद निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है।
More Stories
हल्द्वानी : छात्रों को मिला करियर चुनने का गुरु मंत्र, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन
लालकुआं : सर्व समाज, सर्व संगठन,के आहृवान पर क्षेत्रवासियों ने निकाला कैंडल मार्च।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्य सचिव आनंद वर्धन से की शिष्टाचार भेंट, किच्छा क्षेत्र के बहुआयामी विकास को लेकर उठाए अहम मुद्दे