May 24, 2025

रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश)।  रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने बच्चों को इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने किस तरह से अपना जीवन व्यतीत किया और अहिल्याबाई होल्कर जी को धर्म ,न्याय और राष्ट्र धर्म का संजीव स्वरूप बताया उन्होंने अनेकों तीर्थ स्थलों का पूनरोधार कराया इस महिला सशक्तिकरण दौड़ प्रतियोगिता में बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया

इस मौके पर प्रमुख रूप से सांसद छत्रपाल गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अनिल कुमार एडवोकेट, गुलशन आनंद, प्रभु दयाल लोधी, बंटी ठाकुर, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अजीत कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ओ पी राय, कुसुम लता राजपूत, अनु पाराशरी, अर्चना राजपूत, विजय यादव समस्त विद्यालय को शिक्षक एवं शिक्षिकाएं स्पोर्ट स्टेडियम में मौजूद रहे।

About Author