May 24, 2025

बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली,(उत्तर प्रदेश)। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी। भीषण गर्मी और तेज धूप से बचाव के लिए बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एसी हेलमेट दिए गए हैं। बताया गया है कि एसी हेलमेट लगाने से तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस कम महसूस होगा। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए शासन ने यातायात पुलिसकर्मियों के लिए एसी हेलमेट और स्पीड रडार युक्त इंटरसेप्टर बाइकें भेजी हैं। एसी हेलमेट लगाने से तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस कम महसूस होगा। इससे पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगीइससे बचाव के लिए उनको टेंपरेचर कंट्रोल हेड गियर (एसी हेलमेट) का वितरण किया। इस दौरान एसएसपी ने इन पुलिसकर्मियों को और ज्यादा मेहनत से ड्यूटी करने का संदेश दिया।इससे पुलिसकर्मियों को चिलचिलाती धूप में राहत मिलेगी। शरीर का तापमान संतुलित बना रहेगा। हीट स्ट्रोक, थकान और चक्कर जैसी समस्याओं से बचाव होगा।विशेष रूप से किया गया डिजाइन
एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खां ने बताया कि एसी हेलमेट को विशेष रूप से डिजाइन किया गयाइसका बैट्री बैकअप आठ घंटे का होता है। इस वजह से कर्मी पूरी ड्यूटी के दौरान इसका लाभ ले सकेंगे। इस तरह के हेलमेट सबसे पहले लखनऊ में दिए गए थे। हैदराबाद की कंपनी ने किया है निर्माण
एसपी यातायात ने बताया कि आधुनिक हेलमेट को हैदराबाद की जर्स कंपनी ने बनाया है। यह 50 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी काम करेगा।इसके साथ ही एसएसपी ने चार अत्याधुनिक इंटरसेप्टर बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया कि ये बाइक स्पीड रडार सिस्टम से लैस हैं। ये तेज रफ्तार वाहनों को ट्रैक कर सकेंगी। इसका उद्देश्य वाहनों की गति नियंत्रित करना है। अत्याधुनिक बाइकों से पुलिस वाहनों की रफ्तार पर भी लगाम लगा सकेगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यातायात कर्मियों की परेशानी को देखते हुए शासन ने यह सहूलियत दी।

About Author