कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश)। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम एवं सफलता को सम्मान देने के लिए फरीदापुर स्थित अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली। देशभक्ति के नारे लगाते हुए पूरी बस्ती का भ्रमण करते हुए यह तिरंगा यात्रा मुख्य चौराहे पर पहुंची जहां पर राज नारायण ने छात्रों एवं अन्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विभिन्न धर्मो के नागरिकों के बीच एकजुटता का संदेश ही हमारे शत्रु देश का मनोबल तोड़ सकता है। नागरिकों का सब मतभेद भुला कर सैनिकों के सम्मान में निकाली गई है यात्रा बॉर्डर पर सैनिकों को मनोबल प्रदान करेगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद महशर खान ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया और बच्चों के जलपान की व्यवस्था की।
इस अवसर पर अर्श एकेडमी के प्रबंधक शोएब रज़ा, प्रधानाध्यापिका रजिया नूरी, सौगात की सचिव करिश्मा, नदीम, उमैर, रफीक सीमा आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया।
More Stories
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बरेली महानगर कालोनी में बुद्बा पार्क में बुद्ब पूर्णिमा मनाई