शारीरिक शिक्षकों के समर्थन में राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी कार्यर्ताओं ने शुरू किया 28 घंटे का सांकेतिक धरना
मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 23 जुलाई । शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति नंबर 2115 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला कमेटी सोनीपत के तहत 1983 पीटीआई की नाजायज छटनी के विरोध में उपायुक्त कार्यालय सोनीपत पर अनिश्चितकालीन धरने का आज 39 वा दिन है सुबह 10:00 बजे क्रमिक अनशन कारी 1 श्री अमरजीत 2 श्री राजपाल 3 श्री मती विनय शर्मा 4 श्री मती लीना को फूल माला पहनाकर क्रमिक अनशन पर बैठाया गया और राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार श्री रविन्द्र जतेड़ी और उनके साथी 28 घंटे के सांकेतिक धरने पर बैठे।
शारीरिक शिक्षक ने आज तीज के त्योहार को काली तीज के रूप में मनाया जिसमें सभी ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन धरना स्थल उपायुक्त कार्यालय सोनीपत से शुरू करते हुए पुलिस लाइन चौक, हनुमान मंदिर, छोटू राम चौक, सुभाष स्टेडियम, पुराना कोर्ट रोड ओएसडी सीएम के आवास पर रोष प्रदर्शन करते हुए व अपनी मांगों के समर्थन में तथा राज्य सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे सभी शारीरिक शिक्षक अपने झंडे बैनर एवं नारे लिखित पट्टी लेकर चल रहे थे। शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी को भी दरकिनार करते हुए रोष प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के उप प्रधान बबीता मलिक एवं उप सचिव साहब सिंह द्वारा किया गया। प्रदर्शनकारी वापिस उपायुक्त कार्यालय स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया जहां भिन्न-भिन्न नेताओं ने संबोधित किया और आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया ।
इस दौरान शारीरिक शिक्षक द्वारा जवाब दो कार्यक्रम किया गया जिसमें उपायुक्त महोदय के गेट नारे लगाते हुए उपायुक्त महोदय से पी टी आई की बहाली के लिए जवाब मांगा गया।
इस दौरान धरना स्थल पर किसान सभा के नेता कामरेड श्रद्धानंद सोलंकी, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपाध्यक्ष सिल्क राम मलिक, संयुक्त कर्मचारी मंच हरियाणा के प्रधान राम किशन नागर,महावीर नागर, सीटू के राज्य सचिव आनंद शर्मा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के सचिव सतबीर धनखड़, एटक के ओम कुमार जांबाज व अमरजीत सिंह, जिला सचिव बलवान सिंह उप प्रधान कामरेड बलवीर सिंह, संस्कृत संघ के रामनिवास, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के संजीव मोर व रोहतास गंगाना, नरेंद्र चहल, आरक्षण विरोधी पार्टी के अध्यक्ष रविंद्र जतेडी, हरियाणवी कलाकार सोनू शर्मा समुंदर दहिया संघ के जिला प्रधान रमेश शर्मा जय भगवान दहिया शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति से साहब सिंह,मनोज, दलवीर, राहुल, विनय शर्मा, बबीता, विमला, मोनिका, अंशु, संगीता, रीना, सरिता, गेस्ट टीचर के प्रधान राजेंद्र सिंह कामरेड हवा सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद