May 24, 2025

विधायक आलोक चौरसिया जी ने करप्शन फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किए।

मेदिनीनगर 8 अगस्त । झारखंडयंग स्टार ग्रुप के सदस्यों ने डाल्टनगंज भंडरिया क्षेत्र के विधायक श्री आलोक चौरसिया जी मिलकर करप्शन फिल्म के बारे में विस्तार से बताया। फिल्म में भ्रष्टाचार का जोरदार विरोध किया गया है। सरकारी दफ्तर में नौकरी को लेकर भ्रष्टाचार जिस तरह तेज़ी से बढ़ रही है उसे बखूबी से फिल्म में दर्शाया गया। यह पूरी फिल्म 30 मिनट की जिसमें दो गाने दर्शाए गए है। इसकी सारी शूटिंग नवंबर में ही कि गई थी इसमें 100 से भी अधिक पलामू के कलाकारों ने काम किया है। मौके पर आलोक चौरसिया जी ने यंग स्टार ग्रुप के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा अपने डाल्टेनगंज क्षेत्र के कलाकार अपने अभिनय के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं यह बहुत ही प्रशंसनीय है करप्शन बहुत ही जटिल मुद्दा है यह पूर्ण रूप से समाप्त होनी चाहिए। इसके विरोध में बनाई जा रही फिल्म करप्शन युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी यह आशा करता हूं। मौके पर यंग स्टार के सदस्य अविनाश तिवारी जी ने कहा फिल्म की सारी एडिटिंग , बॉलीवुड एडिटिंग लैब में मनीष कुमार के द्वारा करवाई गई है। फिल्म निर्देशक सुमित कुमार ने कहा फ़िल्म 10 अगस्त को संध्या 5 बजे यंग स्टार ग्रुप के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी। मौके पर यंगस्टर ग्रुप के अंकित पांडे, मनीष कुमार, अविनाश तिवारी , सुमित कुमार उपस्थित थे।

About Author