मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 13 अगस्त।शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति नंबर 2115 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला कमेटी सोनीपत के तहत 1983 पीटीआई की नाजायज छटनी के विरोध में उपायुक्त कार्यालय सोनीपत पर अनिश्चितकालीन धरने का आज 60वा दिन है सुबह 10:00 बजे क्रमिक अनशनकारी चार साथी फूल माला पहनाकर क्रमिक अनशन पर बैठे। लगातार तेज हो रही बारिश भी शारीरिक शिक्षक के हौसलों को नही रोक पा रही है । इतनी तेज़ बारिश में भी धरना लगातार जारी रहा और सरकार विरोधी व अपनी मांगो को लेकर नारे लगाते रहे। इस दौरान धरना स्थल पर किसान सभा के नेता कामरेड श्रद्धानंद सोलंकी, संयुक्त कर्मचारी मंच हरियाणा (जे पी ए) के प्रधान राम किशन नागर, महावीर नागर, सीटू के राज्य सचिव आनंद शर्मा, संस्कृत संघ के रामनिवास, राजेन्द्र खत्री जिला प्रधान हरियाणा कर्मचारी महासंघ, आरक्षण विरोधी पार्टी के अध्यक्ष रविंद्र जतेडी, हरियाणवी कलाकार सोनू शर्मा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति से साहब सिंह, मनोज, दलवीर, राहुल, विनय शर्मा, बबीता, विमला, मोनिका, अंशु, संगीता, रीना, सरिता उपस्थित रहे।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद