November 15, 2024

21 अगस्त को एक लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारियों जोरों पर

– अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
– जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी है  उसे ईमानदारी से करें पूरा: अतिरिक्त उपायुक्त
– जियो टैगिंग करने के साथ पौधों के पोषण की लें पूरी जिम्मेदारी

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 18 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा ने कहा कि 21 अगस्त को सोनीपत जिला में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे निश्चित  रूप से हासिल किया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। सभी विभागाध्यक्ष उन्हें दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करते हुए पर्यावरण संरक्षण में पूर्ण सहयोग  दें।
पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की। इसके लिए  उन्होंने लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम को 10 हजार पौधे, शिक्षा विभाग को 7 हजार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के माध्यम से पंचायतों में 31500, एचएसआईआईडीसी द्वारा 20 हजार, नगर पालिका/परिषद को 6 हजार, आंगनवाड़ी केंद्रों में 3330, पीएचसी/पीएचएससी/सीएचसी में 3000, मार्केट कमेटियों में एक हजार, पैट्रोल पंपों पर एक हजार, सरकारी क्वार्टरों में 10 हजार, तथा पुलिस थानों व पुलिस लाइन में 5000 पौधे लगाये जायेंगे। शमशानघाटों व खेल स्टेडियम तथा पंचायत भवनों और सरकारी बिल्डिंगोंं में 20 हजार पौधे तथा नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से 13 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा पशुपालन विभाग व राशन डिपुुओं में भी पौधारोपण करवाया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा ने अधिकारियों को प्रोत्साहित किया कि वे इस अभियान को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए सफल बनायें। उन्होंने कहा कि पौधों का प्रबंध जिला वन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए दस नर्सरी तैयार हैं, जहां से पौधे लिये जा सकते हैं। इस पुनीत कार्य में ट्री-मैन देवेंद्र सुरा व पुलिस के समर्पित जवान भी पूरा योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की जियो टैगिंग की जाएगी। एक पौधे के साथ एक ही फोटो लिया जाए, जिन्हें अपने पोर्टल पर अपलोड करें। विभाग अपना अलग से भी पोर्टल बनायें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पौधारोपण करते समय पौधे से प्लास्टिक को अलग कर  लें, ताकि पौधे का संरक्षण सही प्रकार से हो सके। उन्होंने कहा कि पौधारोपण अत्यधिक आवश्यक है। आने वाली पीढ़ी के सुखद एवं सुरक्षित भविष्य के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस मौके पर आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा, एसडीएम विजय सिंह, एसडीएम सुरेंद्रपाल, नगराधीश उदय सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, डीडीपीओ रूपेंद्र मलिक आदि संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

About Author