मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 22 अगस्त । सोनीपत पौधरोपण महाअभियान में प्रतिभागिता करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती सुरेखा हूडा ने बाल भवन परिसर में पौधा रोपण अभियान का सुभारम्भ किया । उनके साथ बाल कल्याण परिषद के कर्मचारियों ने भी इस नेक कार्य मे बढ चढ़ कर उनका साथ दिया । इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल, लेखाकार ब्रह्म प्रकाश , क्लर्क सतीश कुमार व समस्त बाल भवन के कर्मचारी उपस्थिति रहे । इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा लगभग 50 पोधो का पौधरोपण किया गया तथा इन पौधों को जीवंत रखने की संकल्पना की गई । उन्होंने कहा कि पेड़ लगा तो दिए जाते हैं लेकिन इन्हें बच्चों की तरह सम्भालना भी आना चाहिए इनको जीवंत बनाये रखने के लिए समाज के सभी वर्गों में जागृति फेलाने का कार्य भी लगातार जारी रहेगा तथा ये पौधरोपण का कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा ।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद