नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)| गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में बनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा का जिम्मा मंगलवार से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) ने संभाल लिया है। इसकी सुरक्षा के लिए 352 जवानों की स्वीकृति दी गई है लेकिन अभी 272 जवानों के साथ व्यवस्था संभाल ली गई है। सीआईएसएफ की यह इकाई एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की देखरेख में इस प्रतिमा को चौबीसों घंटे सशस्त्र सुरक्षा कवच देगी।
सीआईएसएफ कई महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा कवर प्रदान करती है। स्टैव्यू ऑफ यूनिटी को सुरक्षा देने के साथ सीआईएसएफ द्वारा दिए जाने वाले सुरक्षा कवर की संख्या बढ़कर 350 हो गई है।
लौह पुरुष और देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर (597 फीट) है। यह प्रतिमा सरदार सरोवर बांध के सामने स्थित है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का परिसर 7 ऑपरेशनल गेट और एक इमरजेंसी गेट के साथ 23 एकड़ में फैला हुआ है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के महत्व और प्रमुखता के कारण इसे लगातार असामाजिक तत्वों से खतरा रहता है। नुकसान पहुंचाए जाने और आतंकवादी गतिविधियों को लेकर यह अतिसंवेदनशील है। इसी के मद्देनजर यहां सीआईएसएफ की सुरक्षा लगाई गई है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।