May 25, 2025

मुंबई एयरपोर्ट पर नारेबाजी के बीच घर लौटीं कंगना

मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई को ‘पीओके’ कहने पर शिवसेना सांसद संजय राउत व महाराष्ट्र सरकार के साथ छिड़ी जुबानी जंग के बीच बुधवार की दोपहर में मायानगरी पहुंचीं। इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी हंगामा हुआ। कंगना के मुंबई पहुंचने को लेकर यहां के हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई थी।
फ्लाइट लैंड होने के बाद कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को सुरक्षाकर्मियों ने घेरकर गाड़ी से टर्मिनल तक पहुंचाया। इस दौरान उनकी कार को हर तरफ से पुलिस की गाड़ियों ने घेर रखा था। इस दौरान कंगना के आने का इंतजार करते हुए उनके विरोधी वहां सुबह से ही पहुंचे हुए थे। जहां शिवसेना समर्थक काले रंग के झंडे के साथ कंगना के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, वहीं आरपीआई और करणी सेना के सदस्य कंगना के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करते हुए दिख रहे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों की धज्जियां उड़ते देखी गई।

इन सबके बीच कंगना और रंगोली को वीआईपी गेट की जगह दूसरे गेट से बाहर ले जाया गया। यहीं से दोनों खार स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए।

About Author