November 16, 2024

परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए कैंपों का आयोजन 14 सितंबर से: अतिरिक्त उपायुक्त

– 3 अक्तूबर तक बनाये जायेंगे दूसरे व तीसरे चरण में परिवार पहचान पत्र

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 11 सितंबर । परिवार पहचान पत्र बनाने व उनके सत्यापन के कार्य को दूसरे व तीसरे चरण के तहत 14 सितंबर से प्रारंभ किया जाएगा, जो 3 अक्तूबर तक जारी रहेगा। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा ने लोगों का आह्वान किया कि वे इस अवसर का पूर्ण लाभ उठायें।
अतिरिक्त उपायुक्त शर्मा ने कहा कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक के निर्देशानुसार परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य राजकीय विद्यालयों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक प्रात: 08:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक कैंप लगाकर परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जाएगा। जबकि स्थानीय समिति के द्वारा यह कार्य 17 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रात: 08:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने का तीसरा चरण 28 सितंबर को शुरु होगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में 28 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रात: 08:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक परिवार पहचान पत्र बनाये जायेंगे। इसी प्रकार स्थानीय समिति द्वारा तीसरे चरण में 1 अक्तूबर से 3 अक्तूबर तक प्रात: 08:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर व इंटरनेट आदि की उपलब्धता वाले सरकारी विद्यालयों के प्रांगणों में और बूथ अनुसार पहले से गठित स्थानीय समिति के द्वारा यह कार्य किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त शर्मा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेट करने के लिए कैंप का आयोजन किया जाना है। इस कार्य को सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की कि वे अपना परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए कैंपों का पूर्ण लाभ उठायें।

About Author