November 16, 2024

महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई- सोनिया अग्रवाल

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 11 सितंबर । हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने बताया कि गोहाना उपमण्डल के गांव पुठ्ठ ïी   की महिला ने महिला आयोग में शिकायत दी थी कि उसकी शादी लिवासपुर गांव में हुई थी। पिछले कुछ समय से उसके पति उसको प्रताडि़त कर रहे हैं। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को शिकायतकर्ता महिला से बातचीत की गई तो महिला ने बताया कि गत रात्रि उसके पति ने शराब पीकर उसके साथ बहुत ज्यादा मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला आयोग सदस्य ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसने गत रात्रि को अपने पति की शिकायत करने के लिए 100 नंबर पर भी दो बार फोन मिलाया। लेकिन उसपर कोई जवाब नहीं मिला। सोनिया अग्रवाल ने बताया कि उक्त शिकायत के लिए एसपी ऑफिस के शिकायत ब्रांच के ईचांर्ज से बातचीत कर कि महिला के पति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि महिलाओं पर अत्याचार बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति किसी भी महिला को प्रताडि़त करेंगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और महिला आयोग द्वारा हर महिला को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

About Author