November 15, 2024

महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान

*महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत: 11 सितंबर। शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का क्रमिक अनशन गोहाना उपमंडल नागरिक परिसर में धरने का आज 89 वा दिन रहा पूर्व की भांति आज भी धरने पर दो महिला और दो पुरुष बैठे महिलाओं में श्रीमती पूनम वह श्रीमती सुदेश बैठी पुरुषों में मनोज कुमार और अमरदीप धरने पर बैठे धरने की अध्यक्षता पीटीआई अध्यापक संघ की जिला प्रधान बबीता मलिक ने की मंच का संचालन रविंद्र पहल ने किया धरने पर मुख्य रूप से प्रदेश के किसान सभा के उप प्रधान श्री श्रद्धानंद सोलंकी पहुंचे और पीटीआई अध्यापकों का हौसला बढ़ाया पीटीआई अध्यापकों को सरकार की नाकामी और कर्मचारी और किसान विरोधी बताते हुए कल सरकार के इशारे पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज और जबरन हिरासत में लिए गए किसानों का पक्ष लेते हुए सरकार की निंदा की और सरकार से पीटीआई अध्यापकों की नौकरी बहाल करने की अपील की सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के सह सचिव रमेश अत्री भी प्रदर्शन में पहुंचे और पीटीआई अध्यापकों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए 13 सितंबर 2020 को करनाल में होने वाली पीटीआई अध्यापकों की महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया

और कर्मचारियों को किसानों पर हुई लाठीचार्ज की बताते हुए पीटीआई अध्यापकों को नसीहत दी की वह सरकार से सावधान रहें और प्रशासन को उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी तैयार रहें और सरकार से अपील की है कि समय रहते पीटीआई अध्यापकों की नौकरी बहाल की जाए अन्यथा इस रैली के बाद आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा इसी प्रकार अध्यापक संघ से नरेंद्र चहल धर्मपाल मलिक अर्जुन मलिक धर्मेंद्र मलिक आदि नेता अपना समर्थन देने के लिए पीटीआई अध्यापकों के बीच पहुंचे संबोधन के बाद सर्व कर्मचारी संघ और पीटीआई संघर्ष समिति ने एक मीटिंग की और 13 सितंबर को करनाल में होने वाली रैली की योजना और रूपरेखा तैयार की इस मौके पर मनोज कुमार सुदेश अमित पूनम पुष्पेंद्र मनोज अनिल बलवान और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author