– क्रमिक अनशन – 90वां दिन
सत्यम नागपाल (रिपोर्टर)
यमुनानगर: 13 सिंतबर । शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर आज जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 90वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत सयोंजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति के रामस्वरूप शर्मा द्वारा 4 अध्यापकों सुंदर लाल, सृष्टी राज शर्मा, सुनील कुमार व जैब सिंह को माला पहनाते हुए की। आज रामस्वरूप शर्मा व CITU नेता विनोद त्यागी ने कहा कि सरकार ने इन पी टी ई अध्यापकों को बर्खास्त कर जो निंदनीय कार्य किया है वह सरकार की तानाशाही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी तानाशाही छोड़ मानवीय रुख अपनाते हुए इनकी सेवाएं पुनः बहाल करने की मांग की।
इस अवसर पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, परमजीत कौर, सुनीता रानी, सूबे सिंह, सुरेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, रविन्द्र राणा, पूर्व जिला प्रधान हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ अमीलाल, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे ।
More Stories
टास्क पुरा करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ऑनलाईन पैसे ठगने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
हमारे जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे : पंडित मोहन लाल बड़ौली
आईटीआई सोनीपत में आयोजित रोजगार मेले में 35 युवाओं को मिली नौकरी : सविता लाम्बा