November 16, 2024

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 126 यूनिट रक्त किया एकत्रित

– रक्तदान से बढक़र दूसरा कोई दान नहीं, हर स्वस्थ व्यक्ति करे रक्तदान: विधायक मोहनलाल बड़ौली
– रक्तदान है जीवनदान जिसमें करें पूर्ण योगदान: विधायक निर्मल चौधरी

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)

गोहाना/ सोनीपत, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर गोहाना में राजघराना बैंक्वेट में गुरूवार को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया। इस दौरान विधायक बड़ौली ने रक्तदाताओं का उत्साहवद्र्धन करते हुए बताया कि रक्तदान शिविर के माध्यम से 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन नेता हैं। इसलिए उनके जन्मोत्सव पर जनसेवा के कार्य ही किये जा रहे हैं। लोगों को जनसेवा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता जनसेवा में तत्परता से संलग्न हैं। रक्तदान शिविर भी जनसेवा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढक़र दूसरा कोई दान नहीं है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। इस प्रकार की भ्रांतियों को मन से निकालकर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने जननेता मोदी के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं व आम जनमानस ने उत्साह के साथ रक्तदान किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

विधायक बड़ौली ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इस सप्ताह में विशेष रूप से जनसेवा के कार्य किये जा रहे हैं। लोगों को जनसेवा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वायरस संरक्षण के प्रबंधों व निर्देशों की अनुपालना करते हुए कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी सेवा कार्यों के साथ मनाई जाएगी।
इस दौरान गन्नौर हलका विधायक निर्मल चौधरी ने प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान को जीवनदान की संज्ञा दी जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। ऐसे जीवन में लोगों को पूर्ण योगदान करना चाहिए। एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। विभिन्न प्रकार की बिमारियों से ग्रस्त मरीजों तथा दुर्घटनाओं में घायलों के प्राणों की रक्षा के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है, जिसे रक्तदान से पूरा किया जा सकता है।
इस मौके पर विधायक मोहनलाल बड़ौली व विधायक निर्मल चौधरी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। वरिष्ठ नेता ललित बतरा, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. धर्मबीर नांदल, योगेश्वर दत्त, रामकुमार धनखड़, जिला संयोजक बलराम कौशिक, सह संयोजक प्रीतम खोखर, गोहाना मंडलाध्यक्ष अरूण, अशोक करेवड़ी, डा. ओमप्रकाश शर्मा, मंडलाध्यक्ष देवेंद्र जांगड़ा, देवेंद्र कौशिक, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष परमवीर सैनी, चरण सिंह जोगी, जसबीर दोदवा, सुनील वत्स, आईटी सैल के जिला संयोजक जगवीर जैन, मुकेश बतरा, कश्मीरी लाल, कथूरा मंडलाध्यक्ष सुधीर मलिक आदि मौजूद थे।

About Author