– सेक्टर-8 में बनाये जा रहे ऑक्सिजन बाग में नड्डा करेंगे पौधारोपण: विधायक बड़ौली
– भाजपा के जिला कार्यालय में लगाई जाएगी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी
-रक्तदान व नेत्र दान तथा चश्मा वितरण कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
– सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी का जन्मोत्सव: राजीव जैन
सोनीपत, 18 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 19 सितंबर को सेक्टर-8 में स्थापित किये जा रहे त्रिवेणी ऑक्सिजन बाग में पौधारोपण करेंगे। साथ ही वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं विधायक मोहनलाल बड़ौली ने दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक बड़ौली शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से विशेष बातचीत कर रहे थे। पत्रकारवार्ता के दौरान विधायक ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने कहा कि शनिवार (19 सितंबर) को सांयकाल 04:30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सोनीपत में आगमन होगा। इस मौके पर हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिवेणियों (बड़, पीपल, नीम)के रोपण से स्थापित किये जा रहे ऑक्सिजन बाग में पौधारोपण करेंगे। विधायक बड़ौली ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर यह आयोजन किया गया है। ऑक्सिजन बाग में 70 त्रिवेणी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के तहत विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष एवं विधायक बड़ौली ने कहा कि इसी दिन भाजपा के जिला कार्यालय में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित होगी। प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री के जीवन का सफर दर्शाया जाएगा। इसके अलावा रक्तदान शिविर तथा नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक तथा गन्नौर हलका विधायक निर्मल चौधरी सहित सोनीपत के सभी नेतागण व कार्यकर्तागण हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत ही इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जननायक नेता मोदी ने जनसेवा का संदेश दिया है। इसलिए जनसेवा के कार्यक्रमों का आयोजन विशेष रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी, जिसके तहत बूथ स्तर पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर भाजपा के मीडिया प्रभारी नीरज आत्रेय भी मौजूद थे।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद