November 16, 2024

वार्ड नंबर 17 से की गई सहयोग रथ की शुरुआत

मेरी पहल संस्था के कार्यकर्ताओं और आरडब्लूए के प्रधानों द्वारा संयुक्त रूप से की शुरुआत

सोनीपत, 19 सिंतबर । मेरी पहल संस्था द्वारा चलाए जा रहे सहयोग रथ की शुरुआत आज विधिवत रूप से वार्ड 17 मे स्थित फ्रेंड पार्क से की गई। सहयोग रथ का उद्देश्य संपन्न लोगों से दान लेकर गरीब लोगों में बांटना है।
इस अवसर पर पहुंची पूर्व आईजी श्रीमती मंजरी ने कहा कि करोना काल में सरकार के साथ-साथ एनजीओ ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई है। मेरी पहल संस्था द्वारा भी सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान व अन्य सामान दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी के घरों में कुछ ऐसा सामान होता है जो उपयोगी होने के साथ-साथ घर के किसी सदस्य के लिए उपयोगी नहीं होता परंतु वह बाहर किसी के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है। ऐसी वस्तुओं को मेरी पहल संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जो कि अपने आप में बहुत ही अच्छा कार्य है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर में पड़ी फालतू वस्तुओं को साफ-सुथरा करके दान दें ताकि वह किसी जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके और उस वस्तु का प्रयोग हो सके।
वार्ड नंबर 17 के प्रधान एवं समाजसेवी मनजीत सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो व्यक्ति दान दे रहे हैं वह हैं दिल खोलकर दान दें ताकि वह सामान जब किसी गरीब व्यक्ति के पास जाए तो वह अपने को प्रसन्न महसूस करें। उन्होंने कहा कि दान देने का मतलब अपने घर से कचरा निकालना नहीं बल्कि ऐसी चीज जो उपयोग करने लायक हो परंतु घर में फालतू हो ऐसी चीजों का दान करें।
रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान राजकुमार सरदाना ने कहा कि मेरी पहल संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इस संस्था के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को अच्छी चीज मिल रही है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रयोग की हुई चीजें दान में ली जा रही हैं जिससे आम आदमी पर कोई भी ज्यादा असर नहीं पड़ रहा जब एक व्यक्ति किसी चीज का प्रयोग कर लेता है तो वह बाद में उसके लिए फालतू हो जाती है और वही फालतू किसी दूसरे व्यक्ति के लिए अधिक जरूरी वस्तु होती है।
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण, राहुल,
राजीव, जितेंद्र, अमित, राजकुमार, पंकज, अन्नू ब्रेजा, विकास वत्स, संजीव, संदीप बत्रा, जुनेद खान, आकाश आदि मौजूद थे।

About Author