मनोज जाँगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 29 अक्टूबर । आज “मेरी पहल संस्था” द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं के साथ-साथ शहर के गणमान्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा हिस्सा लिया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के सहयोग से 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में सामान्य अस्पताल की टीम और रेड क्रॉस सोसाइटी टीम भी शामिल रही।
इस अवसर पर मेरी पहल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश सरोहा ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्त को किसी भी फैक्ट्री में या किसी मशीन द्वारा तैयार नहीं किया जा सकता। यह प्रकृति की अद्भुत देन है। इसमें एक इंसान ही दूसरे इंसान की जरूरत पड़ने पर सहायता कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है और हम किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाने का पुण्य भी कमा सकते हैं।
मेरी पहल संस्था द्वारा पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर शिरकत की जा रही है। मेरी पहल संस्था द्वारा शहर में सहयोग रथ चलाया जा रहा है इसके साथ-साथ शहर में सहायता जंक्शन भी स्थापित किए जा चुके हैं। जिसमें जरूरतमंद व्यक्तियों को वस्त्र व अन्य सामान दान किया जाता है।
इस अवसर पर सरोज बाला, नरेंदर भूटानी, मंजीत सिंह, मोहन सिंह मनोचा, प्रवीण वर्मा, गौरव शर्मा, देवेंदर सूरा, रविंदर सरोहा, संदीप मालिक, जगत सिंह, मुकेश मालिक, दिलबाग सिंह, जयवीर गहलावत , प्रमोद कटारिया, विक्की बड़ोली, सतपाल अहलावत, कुलदीप कटारिया, राजकुमार सरदाना, रोहित, अभिषेक गुप्ता, प्रेम गौतम आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद