मनोज जाँगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 29 अक्टूबर । आज चौ गजेन्द्र सिंह दहिया (गज्जू बाबा) कॉपी ऑफ राकेश रोशन, हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक का आज हरियाणा वैदिक हाई स्कूल, ककरोई रोड, सोनीपत में आज डॉ नीलम सांगवान छोटी बहना से मिलना हुआ। जहा पर आज जानकारी भी मिली कि डॉ नीलम सांगवान पानीपत की ही रहने वाली है एवं एन एफ एल के सेंट्रल स्कूल से 1995 में 10th की थी एवं एस डी कॉलेज से ग्रेजुएशन की है, मिलकर बहुत ही खुशी हुई।
आज डॉ नीलम सांगवान छोटी बहना से आने वाले 25th दिसंबर 2020 को हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन के कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अंतर्गत सिंगिंग,डांसिंग,मॉडलिंग,एक्टिंग,स्टंट से संबंधित ऑडिशन
दा ग्रेट टैलेंट सर्च शो ऑडिशन 2020 से संबंधित विचार विमर्श करते हुए ,हरियाणा वैदिक हाई स्कूल में निर्णय एवं सहमति प्रोग्राम को करवाने संबंधित लिया गया।जिसमें आने वाली 25th दिसंबर को 0 साल बच्चो से लेकर बड़े तक अपने टैलेंट को सिंगिंग,डांसिंग,मॉडलिंग,एक्टिंग,स्टंट के माध्यम से हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन के प्लेटफॉर्म पर दिखा सकते है। मॉडलिंग का थीम रहेंगा हरियाणवी संस्कृति,पंजाबी संस्कृति,गुजराती संस्कृति,राजस्थानी संस्कृति एवं हिमाचली संस्कृति। जिसका फाइनल 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बड़ी ही धूमधाम से ऑडिशन का प्रोग्राम किया जाएगा।डॉ नीलम सांगवान छोटी बहना ने आज अपने स्कूल में उपस्थित सभी अध्यापकों से हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक चौ गजेन्द्र सिंह दहिया(गज्जू बाबा),कॉपी ऑफ राकेश रोशन से परिचय करवाते हुए सभी को 25th दिसंबर 2020 के ऑडिशन की जानकारी एवं सभी अध्यापको से ऑडिशन में सहयोग के लिए कहा।
हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक चौ गजेन्द्र सिंह दहिया(गज्जू बाबा) कॉपी ऑफ राकेश रोशन जी द्वारा अपनी हिन्दू संस्कृति के हिसाब से आज श्री बलजीत सिंह एवं डॉ नीलम सांगवान छोटी बहना को पटका पहना कर सम्मान किया।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद