लखनऊ, 15 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बद्रीनाथ धाम में यूपी पर्यटक गेस्ट हाउस की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्र पर हैं। वह इसके अलावा केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भी पूजा-अर्चना करेंगे।
प्रस्तावित 40 कमरों के पर्यटक गेस्ट हाउस का निर्माण चमोली जिले के जोशीमठ तहसील में किया जाएगा। इसे गढ़वाल शैली में तैयार किया जाएगा। इमारत दो वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा और इसकी कुल लागत 11 करोड़ रुपये है।
यह परियोजना उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित है। एक एकड़ की जमीन पर बनने वाले इस इमारत में एक रेस्तरां, कॉन्फ्रेंस हॉल, डॉरमेट्री और पार्किं ग होंगे। यहां बद्रीनाथ धाम आने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटक विश्राम कर सकेंगे।
More Stories
हल्द्वानी : छात्रों को मिला करियर चुनने का गुरु मंत्र, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन
हल्द्वानी : बनभूलपुरा मलिक के बगीचे के पास अवैध कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़, SDM और नगर आयुक्त ने की फैक्ट्री सीज
लालकुआं : सर्व समाज, सर्व संगठन,के आहृवान पर क्षेत्रवासियों ने निकाला कैंडल मार्च।