November 15, 2024

पूज्यनीय बाबा भीमराब अम्बेडकर का महापरिनिर्माण दिवस अम्बेडकर जन सेवा समिति द्वारा मनाया गया

papa ji ambedkarलालकुआं – आज दिनांक 06/12/2015 को अम्बेडकर पार्क में पूज्यनीय बाबा भीमराब अम्बेडकर का महापरिनिर्माण दिवस अम्बेडकर जन सेवा समिति द्वारा मनाया गया और बाबा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि दह गई अम्बेडकर जन सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालकुआं श्री मैकूलाल ने बाबा के योगदान की सराहना की मैकूलाल ने कहा कि बाबा साहब 6 दिसम्बर 1956 को इस दुनिया को छोड़कर चले गये। बाबा ने दलितो क उत्थान के लिए जो कार्य किये है उसको दलित समाज कभी भुला नही सकता है। बाबा साहब ने पूरे जीवन अपमान सहन किया है लेकिन वह दलितो को उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे जिससे आज दलित समाज सम्मान की जीन्दगी जी रहा है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह चौहान के कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर ने संविधान बनाया जिस पर आज पूरा देश चल रहा है बाबा साहब ने संविधान में कही पर भी कोई भेदभाव नही किया है। सभा में कई वक्ताओं ने विचार प्रकट की – सुरेन्द्र कुमार, उमा पासवान, श्री राम राजभर, विजय बहादुर, विहारी लाल, लालबाबू, राम भवन, संतोष कुमार, गुड््डू भारती, सुनील कुमार, वंशिका सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि लोंग मौजूद थे।

About Author