वडोदरा, 16 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांडया और क्रुणाल पांडया के पिता हिमांशु का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 71 साल के थे। हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल सैयद मुश्ताक अली टॉफी में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वह बायो बबल से निकल कर टीम को छोड़कर घर रवाना हो गए हैं। क्रुणाल अपने परिवार के पास चले गए हैं। बड़ौदा क्रिकेट संघ ने आईएएनएस से इसकी पुष्टि की है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा, “हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन की सूचना पाकर मेरा दिल टूट गया है। मैंने उनसे कई बार बात की थी। वो एकदम मस्त और जिंदगी को खुशी के साथ जीने वाले व्यक्तियों में से एक थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने कहा, ” मोतीबाग में पहली बार चाचा से मिलना याद है। वह अपने बेटों के लिए अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक थे। आपको और आपके परिवार को मेरी संवेदना। भगवान आपको इस कठिन समय से गुजरने की शक्ति दें।”
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।