November 15, 2024

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले हफ्ते बारिश और बर्फ गिरने की संभावना

श्रीनगर, 19 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुक्रवार की सुबह खिली हुई धूप के साथ खुशनुमा सुबह ने लोगों का इस्तकबाल किया। हालांकि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि यहां अलग हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, “22 फरवरी से 27 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर असर डालेगा। लिहाजा इस अवधि में कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं जम्मू के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा लद्दाख में कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।”

इस दौरान श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 डिग्री, पहलगाम में माइनस 4.5 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 3 डिग्री रहा। लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 10.8, कारगिल में माइनस 12.4 और द्रास में माइनस 20.6 डिग्री दर्ज किया गया।

इधर जम्मू में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री, कटरा में 10.6, बटोटे में 7.1, बेनिहाल में 4.4 और भद्रवाह में 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

About Author