November 16, 2024

अखाड़ा परिषद ने की समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून की मांग

प्रयागराज, 28 अगस्त (आईएएनएस)| अखलि भारतीय अखाड़ा परिषद ने देश में बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए समान नागरिक संहिता (यूनीफॉर्म सिविल कोड) लाने की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए दो बच्चों वाली नीति लागू की जाय। उन्होंने कहा कि एक समुदाय देश में अल्पसंख्यक समुदाय बना हुआ है लेकिन बहुसंख्यक समुदाय को सता रहा है।

महंत नरेंद्र गिरी ने प्रयागराज की एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर गालियां बकना और हिंदू देवी देवताओं को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति ठीक नहीं।

उनहोंने कहा कि देश में बढ़ती आबादी सुरक्षा की दृष्टि से घातक हो सकती है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रक कानून सिर्फ भाजपा सरकार ही ला सकती है।

उन्होंने लोगों से अपील की वो जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान दे।

About Author