November 15, 2024

असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू

गुवाहाटी, 27 मार्च (आईएएनएस)| असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 47 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। यहां सुबह सात बजे से पुरूष एवं महिलाएं बड़ी संख्या में कतारबद्ध तरीके से मतदान केंद्रों के सामने खड़े नजर आए।

मतदान शाम के छह बजे तक जारी रहेगा।

4,032,481 महिलाओं सहित कुल 8,109,815 मतदाता 11,537 मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालने वाले हैं, जो अधिकतर पूर्वी असम के 14 जिलों से हैं।

शनिवार को पहले चरण के मतदान में 264 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कैबिनेट में उनके कई सहयोगी, विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी, राज्य कांग्रेस के प्रमुख रिपुन बोरा, असम गण परिषद के प्रमुख अतुल बोरा, कांग्रेस विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया, एक्टिविस्ट अखिल गोगोई और असम जाति परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई सहित 23 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्क्रीनिंग जैसी चीजें शामिल हैं।

About Author