औरैया (उत्तर प्रदेश), 16 मई उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह मिनी ट्रक और एक ट्रॉली के बीच हुई एक भीषण टक्कर में 23 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सड़क हादसे में 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली पुलिस सर्किल के तहत मिहौली में यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब ट्रॉली यहां खड़े एक मिनी ट्रक में जा घुसी।
सूत्रों ने कहा, “ट्रॉली में 81 प्रवासी मजदूर सवार थे, जो फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।”
जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा, “दुर्घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इन्हें इटावा के सैफई स्थित पीजीआई में स्थानांतरित किया जा रहा है।”
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।