November 16, 2024

बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से खेल खेल के द्वारा पढ़ना सिखाया जाए : खंड विकास अधिकारी गरिमा सिंह

पंचायत भवन में संचालित समर कैंप का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी गरिमा सिंह ने फीता काट कर किया।

संवाददाता :- सुनील कुमार

बहेड़ी,(उत्तर प्रदेश)। ग्राम पंचायत मुरारपुर उर्फ़ मुरचौड़ा के पंचायत भवन में संचालित समर कैंप का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी गरिमा सिंह द्वारा फीता काट कर किया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को खेल खेल के द्वारा पढ़ना सिखाया जाए। जिससे बच्चे जल्दी सीखें। सी०एम० फैलो समर्थ शर्मा, द्वारा बताया गया कि प्रथम संस्था द्वारा दी गई बेसलाइन सर्वे किट से बच्चों का सर्वे कर तथा उनके ग्रुप बनाकर बच्चों को टी०एल०एम० के माध्यम से पढ़ाया जाये।

जिससे बच्चे अपने बौद्धिक स्तर के अनुसार सीख सकें। ग्राम पंचायत अधिकारी संजय दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक सहगामी क्रिया कलाप समय समय पर विद्यालय में आयोजित किया जाने चाहिए जिससे बच्चों में सर्वांगीण विकास हो सके। कम्पोजिट विद्यालय मुरचौड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ बहेड़ी केदार सिंह ने बताया कि समर कैंप में प्रयोग की जाने वाली टी०एल०एम० सामग्री विद्यालय द्वारा सभी वालिंटियर्स को उपलब्ध कराई जाएगी तथा अधिक से अथिक बच्चे कैंप में उपस्थित रहे इस हेतु प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान एवं सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक अफजाल अहमद, समर कैंप के वालिंटियर संजना, सोनी, व नन्द किशोर एवं बहेड़ी स्ट्रीट डांस एवं फिटनेस हाऊस के प्रोपराइटर सुमित कुमार उपस्थित रहे।

About Author