बलरामपुर (उप्र), 7 सितंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित एक मकान में सोमवार को विस्फोट से एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि बलरामपुर में गदुरूआ नामक मोहल्ला के एक मकान में ब्लास्ट हो गया है। विस्फोट के कारण आस-पास के मकान की दीवारें, खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई। यहां पर पूछने पर बताया कि सिलेंडर की वजह से विस्फोट हुआ है। लेकिन गहन जांच में पता चला कि अकरम एक लाइसेंसधारी पटाखा व्यवसायी है। भंडारण के लिए गोदाम निरारित है, लेकिन कुछ विवाद के कारण यह पटाखों को चोरी छिपे अपने घर में शिफ्ट कर लिया था। इन्हीं पटाखों में विस्फोट के कारण यह दुर्घटना हुई है, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करा दी गयी है। उसे जेल भेजा जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के मुताबिक, घटना रसोई गैस सिलेंडर फ टने से हुई है। लेकिन यहां पर बारूद की दुर्गंध आ रही थी। धमाके को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस घर में आतिशबाजी का कारोबार होता था।
मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
More Stories
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना
बरेली बुद्ध पार्क में लगी फ्लैक्स को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया।