बाबू राम सिंह (रिपोर्टर)
बरेली , 16 मार्च । न्यूज वन टू थ्री कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री शिवचरन कश्यप जी ने अपने विचार कांधरपुर की जनता के समक्ष प्रस्तुत किए। शिवचरन कश्यप जी का स्वागत श्री बाबुराम जी , श्री नरेशपाल जी , श्री सुनील जी , श्री विद्याराम जी श्री सत्यम् , श्री रोहित आदि क्षेत्रवासियो ने मालाअर्पण कर स्वागत किया । श्री शिवचरन जी ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हे एक बार फिर सेवा का मौका दे । यदि वह फिर से जिला पंचायत सदस्य बन गये तो कांधरपुर क्षेत्र का विकास करेंगे ।
शिवचरन कश्यप जी ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब बिजली बिल 250 – 300 रूपये प्रतिमाह आता था । अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बिजली बिल 1000- 1200 रूपये आ रहा है । सिलेंडर की सबसिडी भी कम आ रही है । शिवचरन कश्यप जी ने कहा कि जब वह जिला पंचायत सदस्य थे तब उनहोंने कांधरपुर में 20 सङको का निर्माण करवाया था । करगैना क्षेत्र में 50 सङको का निर्माण करवाया था । उन्होंने कहा कि बाबूराम जी बहुत मेहनती व्यक्ति है । उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि समाज के हित में तत्पर रहने वाले बाबुराम जी ने हमें बुलाया । शिवचरन कश्यप जी ने कहा कि अगर वह फिर से जिला पंचायत सदस्य बन गये तो कांधरपुर में गणेश धाम कालोनी में सबसे पहले सीमेंटेड रोड का निर्माण
करवायेंगे ।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना