November 17, 2024

सामाजिक संस्थाओं की महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही है : कांता कर्दम 

“घोषणा पत्र सुझाव संकलन कार्यक्रम” में सामाजिक संस्थाओं से लिए सुझाव

बाबूराम( बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली / भाजपा महानगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम” घोषणा पत्र सुझाव संकलन कार्यक्रम “का आयोजन आई एम ए हॉल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज सभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का संचालन अधीर सक्सेना ने किया मुख्य अतिथि ने सभी सामाजिक संस्थाओं से परिचय लिया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा कांता कर्दम ने कहा 19 जिलों से सुझाव मांगे गए हैं जो विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सरकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य भी सामाजिक संस्थाओं ने किया है आप सभी लोगों के बीच में जाकर जागरूक करते हैं इसीलिए सामाजिक संस्थाओं से घोषणा पत्र सुझाव संकलन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आपके द्वारा जो सुझाव आएंगे वह प्रदेश को अवगत कराया जाएगा और उन पर विचार होगा उन्होंने कहां की सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भी कार्य किया है बिजली के क्षेत्र में भी सरकार ने कार्य किया है और उज्जवला योजना को लेकर भी सरकार जन-जन तक पहुंची है सरकार ने मुख्य हाईवे जोड़ने का कार्य किया है

और नए एयरपोर्ट भी बनाए हैं परीक्षा में भी भ्रष्टाचार रोकने का कार्य किया है चिकित्सा के क्षेत्र में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और धारा 370 को हटाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया महिलाओं को सुरक्षा देने का कार्य किसानों की आय को दोगुना करने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है श्रमिकों के लिए काम काम के बदले बढ़िया दाम देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के प्रप्धानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया है इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती हैं कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा मैं सभी सामाजिक संस्थाओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी ने संकट काल के दौरान जो कार्य किया है

 

वह सराहनीय भाजपा  चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ प्रवेंद्र महेश्वरी ने कहा जो समाज सेवी संस्थाएं कार्य कर रही हैं वह सराहनीय है और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रही है कार्यक्रम में सांसद राज्यसभा कांता कर्दम जी, डॉक्टर प्रवेंद्र महेश्वरी ,महापौर डॉ उमेश गौतम ,अधीर सक्सेना, इंदु सेठी मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ,अरुण कश्यप ,अमरीश कठेरिया ,सामाजिक संस्थाओं से डॉ मनु नीरज  ,आरती तिवारी ,आरती गुप्ता ,शीलू त्रिपाठी, राशि पाराशरी एडवोकेट, सुधा बाला अग्रवाल ,पूनम ,पूजा ,रचना सक्सेना साधना सिंह  ,नीमा भंडारी ,मोनिका, शिवाली श्रीवास्तव ,भावना वर्मा ,डॉ तृप्ति गुप्ता ,गीता छाबड़ा, शीतल गुलाटी ,रेखा श्रीवास्तव, रोली पांडे , आशु आर्य ,परमजीत कौर सहित भारी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के लोग मौजूद रहे

 

About Author

You may have missed