जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही एक गूंज एनजीओ का मकसद : बंटी ठाकुर
बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / जब दिल में जज्बा हो और मकसद भी निस्वार्थ भाव से हो तो कार्य होते जाते हैं इसी उद्देश्य एक गूज एनजीओ कार्य कर रही है वह चाहे मिशन कपड़ा वितरण हो या फिर राशन वितरण में लगातार सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों रह रहे जरूरतमंद लोगों का सहारा बन रही है एक गूंज एनजीओ के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा निरंतर ढाई वर्ष से निस्वार्थ भाव से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के पास पहुंचकर एनजीओ के टीम के सदस्य उन लोगों की मदद कर रहे हैं जिसमें वह लगातार कपड़ा वितरण अभियान चलाकर उन लोगों की मदद कर रहे और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराते हैं बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरूक करते हैं एक गूंज एनजीओ के संजीव अवस्थी की इस कार्य को करने से हम जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं और उन्हें कपड़े सम्मान पूर्वक ढंग से देते हैं तो उनके चेहरे पर एक अलग खुशी झलकती है मुनीश गुप्ता ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करते हैं और उनकी जरूरत पड़ने पर उन्हें मदद भी करते हैं कंबल वितरण अभियान मोहिनी वर्मा के नेतृत्व डेलापीर क्षेत्र में किया गया जिसमें महिला और पुरुष को कंबल वितरण किए गए ठंड के मौसम में कंबल पाकर चेहरे खिल उठे इस अभियान में मुख्य रूप से मोहिनी वर्मा ,आरती गुप्ता ,पारस सिंह , संदीप बर्मा ,मानसी, तेजस, रागिनी त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे /
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना