बाबूराम (रिपोर्टर)
बरेली, मुरादाबाद , 8 मई । कोविड नियंत्रण को लेकर मुरादाबाद और बरेली के हालात की समीक्षा को पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उत्पीड़न के मामले सामने आने पर प्रशासन सख्त एक्शन लें। उन्होंने कहा है कि कोराना की तीसरी लहर के खतरे को भांपते हुए कोविड अस्पतालों में तुरंत संसाधन बढ़ाए जाएं। अस्पतालों में बेड और आईसीयू की संख्या पर इस तरह से काम किया जाए, ताकि कोई भी मरीज बगैर इलाज के वापस न लौटे। मुरादाबाद के बरेली पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट में बने इंट्रीगेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। करीब 10 मिनट निरीक्षण करने और अफसरों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश देने के साथ ही सीएम योगी ने अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ लंबी समीक्षा बैठक की। केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी इस दौराना सीएम के साथ समीक्षा में मौजूद रहे। मुरादाबाद में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।इससे पहले शनिवार 11 बजे मुरादाबाद पहुंचे सीएम योगी ने कह जिले में 18 सेे अधिक उम्र के लोगों का सोमवार से पूरी तेजी के साथ वैक्सीनेशन कराने के निर्देश अफसरों को दिए। मुरादाबाद में कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम ने वहां का जायजा लिया और उसके बाद कमिश्नरी में समीक्षा बैठक की। पौन घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना के बीच मौजूदा हालात और तीसरी लहर को लेकर अफसरों के साथ लंबा मंथन किया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा सिर पर है। इसलिए मरीजों के उपचार और बचाव के लिए पहले से ही आगे को लेकर तैयारियां पहले से की जाएं। कोविड अस्पतालों में संक्रमण से निपटने की योजना बनाई जाए। अस्पताल में बेड और आईसीयू की संख्या भी दोगुना की जानी चाहिए। उन्होंने बेहद सख्त लहजे में कहा कि निजी कोविड अस्पतालों में अगर किसी मरीज के उत्पीड़न का मामला सामने आए तो उसे लेकर सख्त कार्रवाई की जाए।
More Stories
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना
बरेली बुद्ध पार्क में लगी फ्लैक्स को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया।