बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / सुप्रिया ऐरन को कांग्रेस प्रत्याशी कैंट सीट टिकट देने के हैरानी वाले फैसले के साथ समाजवादी पार्टी ने शनिवार को जिले की बाकी सभी छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। टिकट की घोषणा से ऐन पहले सुप्रिया ऐरन और प्रवीण सिंह ऐरन को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य को बिथरी, आंवला से आरके शर्मा, मीरगंज से सुल्तान बेग, फरीदपुर से विजय पाल सिंह और भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम को टिकट दिया गया है।समाजवादी पार्टी ने टिकट बंटवारे में जातिगत संतुलन के साथ बाहरी दलों से आए नेताओं को भी प्राथमिकता दी है। नौ सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशियों में तीन पुराने चेहरों के अलावा दूसरे दलों से आए तीन और जिला संगठन से दो चेहरे शामिल हैं। दूसरे दलों से आए लोगों में कांग्रेस की घोषित प्रत्याशी व पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, भाजपा छोड़कर उसके विधायक आरके शर्मा और साल भर पहले बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले विजय पाल सिंह शामिल हैं।नए चेहरों में पार्षद और महानगर उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल को शहर सीट से टिकट दिया गया है। पुराने चेहरों में भोजीपुरा से पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम को फिर मौका दिया गया है। बहेड़ी से अताउर रहमान और नवाबगंज से भगवत सरन गंगवार पर भरोसा जताया गया है। जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी ने बताया कि सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है। पार्टी कार्यालय से सभी को सिबंल दे दिया गया है।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव