November 17, 2024

बरेली : 2022 में सपा पूरी तरह से सफा हो जाएगी केशव प्रसाद मौर्य

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली / बरेली जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जीने विधानसभा चुनाव की दृष्टि से आज बरेली महानगर मैं भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस मैं अतिमहत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस की उन्होंने कहा 2022 में सपा पूरी तरह से सफा हो जाएगी केशव प्रसाद मौर्य उन्होंने कहा सपा की सरकार का मतलब उत्तर प्रदेश के 5 जिलों का विकास केशव प्रसाद मौर्य उन्होंने कहा सपा के शासनकाल में बरेली मे बिजली गायब रहती थी हमारी सरकार में जाती नहीं केशव प्रसाद मौर्य श्रीमान अखिलेश यादव जी कहते हैं! यह नहीं सपा है,लेकिन यह वहीं सपा है!जिससे उत्तर प्रदेश की जनता खफा है केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान हित में सपा सरकार में बकाया 12000 करोड़ का बकाया भुगतान जो छोड़ कर के गए थे वह भी भारतीय जनता पार्टी ने चुकाने का काम किया इसके साथ साथ हमने 70000 करोड़ का किसान भाइयों का ऋण माफ करने का भी काम किया किसान भाई के गन्ने का भुगतान भी निश्चित समय के साथ गन्ने का मूल्य दो बार बढ़ाने का काम किय जिस प्रकार 2017 से भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही थी,उसी प्रकार से 2022,में पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है! और बरेली की 9 सीटों के साथ हम एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं! 10 मार्च को समाजवादी पार्टी समाप्त हो जाने वाली पार्टी बनने वाली है! समाजवादी पार्टी का गठबंधन गुंडागर्दी का है, दंगाइयों का है, भ्रष्टाचारियों का है,माफियाओं का है,उत्तर प्रदेश के लोगों को उत्तर प्रदेश से पलायन करने के लिए विवश करने वालों के साथ है सूची को देखने के बाद प्रदेश की जनता ने एकदम समझ लिया है! जो श्री अखिलेश यादव जी यह बयान देते थे,कि यह नई सपा है! वो नई सपा नहीं यह वहीं सपा है,जिससे जनता बहुत पहले से ही खफा है! इसलिए 2022 में सपा पूरतरह से सफा है सपा के साथ-साथ चाहे, वह बसपा हो,चाहे वह कांग्रेस हो, चाहे भाजपा विरोधी,अन्य कोई राजनीतिक दल हो, उन सभी को मैं आज यह कहना चाहता हूं! उत्तर प्रदेश की भोली-भाली जनता को सब पता है! भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जब सारे विरोधी सपा, बसपा, कांग्रेस, लोकदल सब एक हो गए थे! तब भी उत्तर प्रदेश की जनता ने उत्तर प्रदेश में हमें 51 % वोट दिया बरेली के कई बार से सांसद पूर्व में केंद्रीय मंत्री आदरणीय संतोष गंगवार जी को भी एवं आंवला लोकसभा से धर्मेंद्र कश्यप जी को!!इनको भी भारी बहुमत से जिताकर लोकसभा में उत्तर प्रदेश में और केंद्र में दोनों जगह भाजपा की सरकार बनी,केंद्र में आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में, और आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार,ने गरीब कल्याण की दृष्टि से बहुत बड़े बड़े कार्यक्रम किए हैं! जिसमें हमने लगभग 43 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराए हैं 2.5 करोड़ लगभग गरीबों के घरों में शौचालय बनवाने काकाम किया ह उत्तर प्रदेश के अंदर 15 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से और प्रति यूनिट 5 किलो राशन, के साथ-साथ 1 किलो दाल,1 किलो किलो नमक,और 1 किलो उपलब्ध कराने का काम किया है सपा की सरकार के समय बिजली गायब रहती थी! हमारी सरकार के समय बिजली उपलब्ध रहती है! जो कहते हैं हम 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे वह झूठ बोल रहे हैं और फरेब कर रहे हैं मैं भी जानता हूं आप सब मेरे पत्रकार मित्र भी जानते हैं जब सपा की सरकार थी पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली के लिए त्राहि मची हुई थी लेकिन भाजपा की सरकार भाजपा की सरकार का मतलब सभी 75 जिलो का बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है!सभी तीर्थ स्थलों का विकास हो, रहा है!अगर मंदिर बन रहा है, तो गरीबों का घर भी बन रहा है! अगर काशी का विकास हो रहा है,और अयोध्या का विकास हो, रहा है!प्रयागराज का विकास हो रहा है!तो मथुरा और वृंदावन का भी विकास हो रहा है! बरेली का भी विकास हो रहा है! हमारी सरकार का लक्ष्य विकास करना है सुशासन देना है उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता को सुरक्षा देना है,रोजगार के व्यापक अवसर प्रदान करने का काम करना है बहनों से मैं अपील करता हूं! वह एक बार फिर से सुशासन देने वाली, विकास करने वाली,और भ्रष्टाचार से मुक्त, उत्तर प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत रहने वाली, भ्रष्टाचार मुक्त नौकरियां देने वाली, भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से अवसर दें!और कमल का फूल खिला कर विकास के पथ पर उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने में केंद्र और प्रदेश सरकार,जो कि डबल इंजन की सरकार है,उसे और मजबूत बनाने का काम करें

 

 

 

 

About Author

You may have missed