बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / बरेली 7 फरवरी बसपा प्रमुख मायावती की होने वाली रैली को सफल बनाने सहित कई मुद्दों को लेकर बसपा कार्यालय पर सोमवार को मंडल के चारों जिलों के उम्मीदवारों और प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।इसमें पार्टी नेताओं ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क में पूरी शिद्दत के साथ जुट जाने का आह्वान किया।
बैठक में 7 फरवरी को बरेली में बसपा प्रमुख मायावती की रैली की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में
पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के प्रभारी गिरीश चंद्र जाटव के साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदान अब बहुत ही नजदीक है।पूरी शिद्दत के साथ जुट जाएं। इसके साथ ही मंडल के चारों जिलों बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं के सभी जिलाध्यक्षों और प्रत्याशियों को मायावती के चुनावी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।
पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने बताया कि 7 फरवरी को बसपा प्रमुख की चुनावी रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। चुनाव कार्यक्रम कराने के लिए बीसलपुर रोड पर राधामाधव पब्लिक स्कूल के सामने ग्राउंड की परमीशन प्रशासन से मांगी गई है। उम्मीद है कि यह जल्द ही मिल जाएगी।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव