बाबूराम (रिपोर्टर)
बरेली । मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि मार्च 20 से स्कूल बन्दी के कारण स्कूल संचालक, शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी दाने दाने को मोहताज हैं. समिति ने अनेकों बार सरकार से इन्हें आर्थिक मदद देने की अपील की परन्तु अभी तक इन्हें कोई सहायता नहीं मिली है।
इस स्थिति में यदि इनको या इनके परिवार के सदस्य को कोरोना संक्रमण हो जाता है तो बिना इलाज के मर जाना ही संकृमित की नियति है। श्री सक्सेना ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि इनके ऐम्बुलेंस सहित इलाज व भोजन का खर्च सरकार वहन करे और जब तक सरकार से आदेश नहीं हो जाते तब तक शिक्षक विधायक, विधायक व संसद सदस्य उनकी निधियों से सहयोग करें. यदि दुर्भाग्य से किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके अन्तिम संस्कार का खर्च भी वहन किया जाय ।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।