November 15, 2024

स्कूल संचालकों व अध्यापकों के परिवारों का कोरोना संक्रमण का इलाज खर्च सरकार या जनप्रतिनिधि वहन करें : जगदीश चन्द्र सक्सेना

बाबूराम (रिपोर्टर)

बरेली । मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि मार्च 20 से स्कूल बन्दी के कारण स्कूल संचालक, शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी दाने दाने को मोहताज हैं. समिति ने अनेकों बार सरकार से इन्हें आर्थिक मदद देने की अपील की परन्तु अभी तक इन्हें कोई सहायता नहीं मिली है।
इस स्थिति में यदि इनको या इनके परिवार के सदस्य को कोरोना संक्रमण हो जाता है तो बिना इलाज के मर जाना ही संकृमित की नियति है।          श्री सक्सेना ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि इनके ऐम्बुलेंस सहित इलाज व भोजन का खर्च सरकार वहन करे और जब तक सरकार से आदेश नहीं हो जाते तब तक शिक्षक विधायक, विधायक व संसद सदस्य उनकी निधियों से सहयोग करें. यदि दुर्भाग्य से किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके अन्तिम संस्कार का खर्च भी वहन किया जाय ।

About Author