November 17, 2024

बरेली : पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती B3 चैनपुर के क्षेत्र में राधा माधव स्कूल पब्लिक स्कूल के सामने एक मैदान में  मंडलीय जनसभा को संबोधित किया

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली / सुप्रीमो मायावती बसपा दलित विरोधी बताते हुए तीनों दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों को डराने वाली पार्टी है। छोटे-छोटे मामलों में मुसलमानों को बड़ी-बड़ी धाराएं लगाकर जेल भेजा गया है। सरकार बसपा कि बनने पर दोबारा जांच कराकर उन्हें जेल से निकाला जाएगा।बसपा प्रमुख बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले राधा-माधव पब्लिक स्कूल के पास स्थित मैदान में सोमवार को मंडलीय जनसभा को संबोधित कर रही थीं। आधे घंटे के भाषण में वह भाजपा, सपा और कांग्रेस तीनों पर हमलावर रहीं। कांग्रेस को उन्होंने दलित और पिछड़ा वर्ग विरोधी बताते हुए बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न न देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दलित आंदोलन को बढ़ाने वाले कांशीराम के निधन पर कांग्रेस ने सम्मान में एक दिन का भी राष्ट्रीय शोक घोषित नहीं किया। मंडल कमीशन की रिपोर्ट भी लागू नहीं की। बसपा ने वीपी सिंह सरकार में उसे लागू कराया।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वीपी सिंह सरकार ने ही बाबा साहब को भारत रत्न दिया।

सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस अब नाटकबाजी कर रही है, सत्ता में रहते हुए न उसे इन वर्गों के उत्थान का ख्याल आया न महिलाओं की भागीदारी का। मायावती सपा को गुंडों और अराजक तत्वों की पार्टी बताते हुए कहा कि इस सरकार में हमेशा तनाव बना रहता है। विकास कार्य भी विशेष क्षेत्र और समुदाय के लोगों तक सीमित रहे। दलित, पिछड़े वर्ग और उनके महान संतों के साथ इस सरकार ने सौतेला रवैया दिखाया। भाजपा सरकार को घेरते हुए उसकी नीतियां जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के संकीर्ण एजेंडे को लागू करने वाली बताईं। कहा सरकार कि भाजपा में धर्म के नाम पर हमेशा तनाव और नफरत का वातावरण बना रहा। प्रदेश में अपराध बढे़ हैं,दलित और महिलाएं सुरक्षित नहीं रहीं, लेकिन मीडिया ने असलियत को सामने नहीं आने दिया। निजीकरण के कारण दलितों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकारी नौकरियों में भी कोटा पूरा नहीं किया गया।

&nbsp polska-ed.com;

About Author

You may have missed