कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली / समाजवादी पार्टी के बरेली कैंट विधानसभा सीट प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन ने भारी बारिश होने के बावजूद अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखा। बुधवार को श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने गंगापुर चौराहा, माधो बाड़ी, बाल्मीकि पार्क, पुलिस लाइन, विष्णु इंटर कॉलेज निकट, रैन बसेरा की बस्ती, दशमेश नगर कॉलोनी, रामायण मंदिर, धोबियों वाली गली मे जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने श्रीमती सुप्रिया ऐरन का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मौजूदा सरकार ने जनता को विकास व रोजगार के नाम पर धोखा दिया है। उन्होंने कहा यहां सरकार निजीकरण के नाम पर जनता के साथ धोखा कर रही है। सरकारी संपत्तियों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बेच रही है, जिससे आने वाले समय में देश में सरकारी नौकरियां खत्म हो जाएंगी और युवा पीढ़ी को सौगात में बेरोजगारी या फिर संविदा में मिलने वाली नौकरियां ही सिर्फ प्राप्त होंगी। इसलिए यहां जरूरी हो गया है कि इस भाजपा नाम की दीमक को देश से खत्म किया जाए, अभी तो देश की एयरलाइन ही बिकी है परंतु वह दिन दूर नहीं जब यहां हमारे देश की सीमाएं थोड़े से लालच के कारण दुश्मन के हवाले कर दें। श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने कहा कि हमारी सरकार जनता के लोक कल्याणकारी योजनाओं के जरिए विकास करेगी। सपा सरकार वास्तव में जनहित में काम करेगी। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने भी कैंट सीट की प्रत्याशी पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन के पक्ष में घी मंडी, बताशे वाली गली, सराय, आजमनगर, बैग अहमद अली, पुराना ताड़ीखाना, बांस मंडी, साहू गोपीनाथ, मठ की चौकी क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने प्रवीण सिंह और उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। श्री ऐरन ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है इस सरकार में किसान ,युवा, गरीब बा पिछड़ा वर्ग परेशान है। जनसंपर्क में आजमनगर के पार्षद आरिफ कुरेशी, अजहर कुरेशी, अंकित गोयल, अनिल शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे। संपर्क में सपा नेता दिनेश यादव, अनुज गंगवार, अरुण गौतम, गुरुप्रसाद काले, लक्ष्मण राणा, ओंकार सिंह, शशि चंद्र, अजय गोस्वामी, राजकुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव