कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली / अभिनेता मुकेश जे भारती, रिचा मुखर्जी, सोमा राठौर फिल्म के कलाकार बरेली पहुंचे, प्यार में थोड़ा ट्विस्ट फिल्म का प्रमोशन करने। वहीं अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि मैं बरेली का रहने वाला हूं, और मैंने अपनी पढ़ाई बरेली में ही की है। मुझे अपने शहर में आकर बहुत खुशी हो रही है, बरेली शहर सिनेमा में यार मैं थोड़ा ट्विस्ट फिल्म लगी है,और लोग इस फिल्म को देखकर आनंद ले रहे हैं। वहीं इस फिल्म के अभिनेता मुकेश जे भारती कहना है कि इस फिल्म के द्वारा समाज को एक बड़ा संदेश दिया गया है, कि दहेज लेना चाहिए या दहेज नहीं लेना चाहिए। फिल्म के प्रोड्यूसर मंजू भारती ने स्पेशल स्टोरी बनाई है, लोगों तक यह संदेश पहुंचे दहेज लेना जुर्म ही नहीं बल्कि दहेज लेना पाप है। फिल्म के डायरेक्टर पार्थो घोष हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं।
वहीं इस फिल्म में स्वर्गीय बप्पी लहरी के जीवन का आखिरी गाना है, मुकेश जे भारती ने बप्पी लहरी के लिए यहां मूवी रिलीज की है, उनका कहना है कि मेरी आप लोगों से अपील है कि इस फिल्म को जरूर देखने जाएं।
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।