November 17, 2024

उद्योगपति संजीव गर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा साढू के दो बेटो सहित 4 गिरफ्तार

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली , (उत्तर प्रदेश) / उद्योगपति संजीव गर्ग की हत्या करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उनके पास से लूटी हुई 8 सोने की ईटें, 13 लाख की नकदी, सोने के जेवर और एक 23 लाख रुपये कीमत की लग्जरी कार बरामद हुई है। फरार लोगों के पास बाकी का सऔर नकदी है। पुलिस ने हत्यारोपियों के साथ-साथ साजिश रचने वाले संजीव के साढ़ू के दोनों बेटों को जेल भेज दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि 21 जनवरी को प्रेमनगर के रहने वाले प्लाईवुड कारोबारी संजीव गर्ग का शव फतेहगंज पश्चिमी के अगरास के पास उनकी कार में मिला था। संजीव के सिर पर धारदार चीज से हमला करके उनकी हत्या की गई थी।

घटना के 31 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संजीव गर्ग के साढ़ू के बेटे सोनू और मोनू ने एक साल पहले इज्जतनगर के मठकमलनैनपुर के रहने वाले विकास कश्यप उर्फ भल्ला से उनकी हत्या की बात की थी। इसके बाद विकास ने कांठ मुरादाबाद के देहरी जुम्मन के रहने वाले दयाराम उर्फ विकास से उनकी सुपारी की बात कही। दयाराम ने इसके बाद राजस्थान शाहपुर के रहने वाले दीपक सैनी, महेंद्रगण के रघुनाथपुर निवासी राजवीर सिंह उर्फ सरपंच जयपुर के मनीष मीणा और शुभम कुमावत निवासी जयपुर से संपर्क किया। इसके बाद उन्हें संजीव की हत्या के बदले दो बार में 5 लाख रुपये दिए। इसके बाद से आरोपी संजीव की रेकी करने लगे।उसके बाद रेकी करके संजीव को कार में बंधक बनाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पुलिस ने लूटी गई चीजों में से 8 सोने की ईटें और 13 लाख की नकदी समेत एक लग्जरी कार बरामद कर गौरव मित्तल उर्फ सोनू , सौरभ मित्तल उर्फ मोनू, विकास कश्यप, शुभम कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दीपक सैनी राजवीर सिंह दयाराम और मनीष राणा की तलाश की जा रही है।

 

About Author

You may have missed