May 25, 2025

बरेली 16 मंडल के छात्र यूक्रेन में फंसे, इधर चिंतित हैं परिजन

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश) / बरेली पीलीभीत 11 शाहजहांपुर के चार का एक छात्र शामिल, खीरी के भी तीन छात्र फंसे हैं यूक्रेन में। यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर वहां रह रहे भारतीय छात्रों के परिजन चिंतित हैं। यूक्रेन में बरेली मंडल के 16 छात्र फंसे हैं। इनमें बरेली के 11, शाहजहांपुर के 4 और पीलीभीत का एक छात्र शामिल है।  खीरी के तीन छात्र भी यूक्रेन में फंसे हैं।बरेली के छात्रों में सिटी स्टेशन की तसबीहा इकबाल अख्तर और उसका भाई सेमाल खान, किला की इकरा, शहर की ही नेहा, मुमताज और सना खान, बहेड़ी के जावेद, फतेहगंज पश्चिमी के आसिफ, शेरगढ़ के आसिफ खान, नवाबगंज के एहतेशाम अंसारी और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं। तसबीहा के मुताबिक बरेली के फाइक इंक्लेव, किला, बहेड़ी, नवाबगंज,  फरीदपुर, आंवला के करीब 20 विद्यार्थी यूक्रेन की इवानो फे्रंकिस्ट में फंसे हुए हैं। वहीं शाहजहांपुर के मोहल्ला खलीलगर्वी की इतेसाम खान, चमकनी कर्बला की अंशिका यादव, रंगीन चौपाल की सदफ, मोहम्मद जई की इला खान भी वहां हैं। चारों विनस्तियां की नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। करगैना गांव पीलीभीत के साहब सिंह पोल्टावा में पढ़ाई कर रहे हैं। साहब सिंह ने फोन पर परिजन को बताया कि यहां कुछ और पीलीभीत के भी लोगों के फंसे होने की जानकारी

 

About Author