May 25, 2025

बरेली : बदमाशों के हौसले बुलंद डॉक्टर केशव अग्रवाल को मारी गोली

कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)

बरेली, (उत्तरप्रदेश) / रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉक्टर केशव अग्रवाल को बदमाशों ने शनिवार देर शाम गोली मार दी। डॉ केशव अग्रवाल स्टेडियम रोड पर स्थित शिव मंदिर में पूजा करके घर जा रहे थे। कार में बैठने के बाद जैसे ही उनकी कार आगे बढ़ी पीछे से आए बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली चला दी। गोली कार का शीशा तोड़कर उनकी गर्दन में बाई ओर लगकर जबड़े को तोड़ कर निकल गई। पिछली सीट पर बैठे केशव अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उनको केशलता अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर से जानकारी ली। घटना की जानकारी होने पर अस्पताल में डॉक्टर केशव अग्रवाल के जानने वालों की भीड़ लग गई ।

About Author